सोनहत : कोरिया जिले के कोटाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कमर्जी में 10 माह की बच्ची की खेत के पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्ची के माता-पिता खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. दंपति अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गए थे. बच्ची अपने भाई के साथ खेत के मेड में खेल रही थी तभी अचानक बच्ची खेत में गिर गई.
बलौदाबाजार : चिटफंड कंपनियों से धन वापसी हेतु 6 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन, देखिये क्या है प्रक्रिया…
मिली जानकारी के अनुसार देव प्रताप सिंह पिता सुखमशाय चेरवा कमर्जी के अपनी पत्नी व अपने परिवार के लोगों के साथ खेत मे रोपा लगाने के लिए गए हुए थे. तभी लगभग दोपहर 1:00 बजे के आसपास मृतिका कुमारी मनीषा उम्र 10 माह अपने बड़े भाई मेनसागर उम्र 7 वर्ष के साथ खेत के मेड़ में खेल रही थी. इस दौरान अचानक मृतिका मनीषा खेत पर गिर गई और खेत पर पानी भरे होने के कारण मृतका मनीषा पानी में डूब गई जहां उसकी मृत्यु हो गई.
घटना के बाद मृतिका के पिता देव प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना कोटाडोल में मर्ग क्रमांक 10/21 धारा 174 जांच पड़ताल कर मर्ग कायम कर कोटाडोल थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह द्वारा शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहा से मृतिका के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.