मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी 54 वर्षीय बीईओ पवित्र सिंह बेदी जो शादी शुदा है उसने 23 वर्षीय पीड़िता को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और पिछले सात सालों से लगातार शारीरिक संबंध बनाता आ रहा था। जब युवती गर्भवती हुई तो उसने आरोपी से शादी की बात कही आरोपी के इनकार करने पर अब मामला थाना पहुंच गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बीईओ पवित्र सिंह बेदी 54 वर्षीय के खिलाफ पीड़िता और उसके परिजनों ने FIR दर्ज नही कराया है क्योंकि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने युवती से शादी करने का लिखित कथन थाने में दिया है। बीईओ ने लिखित कथन में यह भी कहा कि 2 सितंबर तक वह युवती से शादी नहीं करता है, तब उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सकेगी।