पेण्ड्रा : पेण्ड्रा जिले में स्कूल खुलने के पहले ही दिन एक स्कूल में बच्चों से बर्तन साफ़ करवाने का मामला प्रकाश में आया है। वही मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी किया है।
बिलाईगढ़ : भिनोदा में गाय को काटते ग्रामीणों ने पकड़ा, सरसींवा पुलिस कर रही कार्यवाही…
मामला जिले के पेण्ड्रा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला कंचनडीह का है, जहां स्कूल में पहले दिन ही दो छात्राओं से बर्तन धुलवाया जा रहा था। मीडिया के माध्यम से बच्चों का यह वीडियो वायरल हो गया। मामले में प्रधान पाठक रामप्रताप ओट्टी ने कहां कि बर्तन धोने में सिर्फ बच्चों का सहयोग लिया जा था। वही इसकी जानकारी होते ही जिला शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा ने रामप्रताप ओट्टी को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया है।