बलौदाबाजार : जिलें के लवन नगर में संचालित एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आज आयोजित की गयी। परीक्षा का आयोजन सुबह 11.30 बजें से 1.30 बजें तक हुआ। स्कूल के प्राचार्य डी गिरी ने बताया कि परीक्षा हेतु कुल 11 हजार 650 छात्रों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 4 हजार 481 छात्र परीक्षा में उपस्थित एवं 7 हजार 169 छात्र अनुपस्थित रहें। गौरतलब है कि जिलें में इस परीक्षा हेतु 6 विकासखंडों में कुल 76 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार 10, भाटापारा 11, सिमगा 14, बिलाईगढ़ 14, कसडोल 14, पलारी 13 परीक्षा केंद्र शामिल है। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन किया गया।