बलौदाबाजार : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालिक अध्यक्ष के द्वारा वृद्धजनों के पुर्नवास हेतु ’करूणा’ नाम से योजना पुरे छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही है। योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के निर्देशन में सुश्री मयूरा गुप्ता, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत वृद्धजनों के परिजनों से मुलाकात की गई। इस दौरान बुजुर्ग महिला सुखमति मेश्राम ने अपने घर भिजवाने का अनुरोध किया। उनकी बेटी सुनिता नागदौने को कार्यालय में बुलाकर समझाईस दी गई और प्राधिकरण के सहयोग से सुनीता नागदौने ने अपनी मां सुखमती मेश्राम को अपने साथ बिलासपुर ले गई। विधिक सेवा प्राधिकरण की संवेदनशील पहल से मां और बेटी दोनों खुश हुई।