बलौदाबाजार : शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री प्रेमसहाय टेकाम, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 58 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वही इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोसमसरा (कसडोल) में पदस्थ शिक्षक शिवकुमार श्रीवास भी राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए।
बता दे कि शिव कुमार श्रीवास को 2015 में भारतीय दलित अकादमी द्वारा शिक्षक रत्न अवार्ड, 2016 में डाँ. राधाकृष्णन शिक्षक अवार्ड, 2017-18 में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण, भारतीय दलित अकादमी द्वारा राष्ट्रीय सम्मान एवं भारत सरकार नई दिल्ली के मानवसंसाधन विभाग द्वारा नवाचार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। शिवकुमार श्रीवास की इस उपलब्धि पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के. के. गुप्ता, विकास खण्ड श्रोत समन्वयक जी.आर. नवरंगे, संकुल समन्वयक वाय. एन जायसवाल, लीलावती साहू, निर्मला देवांगन, योगेश देवागन, नीधि कश्यप, नीरामणी श्रीवास, लखेश्वर साहू एवं शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।