बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ संयुक्त जिला की घोषणा के बाद आज संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के गृहग्राम बालपुर के ग्रामीणों ने श्री राय का आभार जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री राय का गाजे-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।
वही इस दौरान श्री राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि संयुक्त जिला सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ के मानचित्र में अब प्रशासनिक, शैक्षणिक, मेडिकल, पर्यटन, सिंचित और किसान मजदूरों की खुशहाली के रूप में विधानसभा बिलाईगढ़ का अलग पहचान रहेगा। महत्वाकांक्षाओं और दूरांचल बिलाईगढ़ विधानसभा जो सदियों से पिछड़ा प्रशासनिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से उपेक्षित, वंचित को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प किया। कई सालों से सारंगढ़ नया जिला की मांग हो रही थी लेकिन बिलाईगढ़ नया जिला की कल्पना किसी ने नहीं किया था । भूपेश सरकार ने सारंगढ़ – बिलाईगढ़ नवा संयुक्त जिला बनाकर सौगात दी है। वही श्री राय ने इस ऐतिहासिक अवसर पर संक्षिप्त में सरकार की योजनाओं को बताया। जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना , राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, धान खरीदी – वनोपज खरीदी और तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।