शिवरीनारायण : लगाकर कई वर्षों से छतीसगढ़ी फ़िल्म का प्रमोशन करने वाले शिवरीनारायण के अजय साहू अब छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सिंदूर में बतौर मुख्य किरदार निभायेंगे। अजय साहू ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी पढ़ाई शिवरीनारायण में हुई है, साथ ही बचपन से ही एक्टिंग करने का जुनून है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही वे स्कूल कॉलेजो में एक्टिंग और डांस में भाग लिया करते थे। वे शिवरीनारायण मेले में करन खान सर का फ़िल्म देखे थे तब से उनके फैन है और उनके के साथ काम करने का सपना है। उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का प्रमोशन करते थे और अब छतीसगढ़ी फ़िल्म सिंदूर में बतौर मुख्य कलाकार के रूप में काम करने का अवसर मिला है। जिसमे वे पूरी लगन से काम करेंगे।