गरियाबंद : झरगांव में जिला पंचयात अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने की पंडरा माली समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

 

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी

गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा के राजनीति में भाजपा का बड़ा व परम्परागत वोटर्स माने जाने वाले पंडरा माली समाज के 15 साल के लंबित मांगो को जब कांग्रेस के नेताओं ने पूरा कर दिया। ऐसे में अब समाज के जागरूक लोग समय के साथ अपनी सोच बदलने की बात कह रहे हैं।

छत्तीसगढ़ : सिरफिरे युवक ने ईट पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट…

कांग्रेसी नेताओ के जिंदाबाद के नारे के साथ निकली यह बाइक रैली किसी चुनाव प्रचार का नजारा नही है, न ही विजय जुलूस का कोई मंजर। बल्कि बिन्द्रानवागढ़ में भाजपा के परम्परागत वोटर्स माने जाने वाले पंडरा माली समाज के युवाओं द्वारा निकाली गई एक स्वागत रैली का है। दरअसल झरगांव में माली समाज ने सामुदायिक भवन की मांग करते थक गए थे, भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में इस समाज का भाजपा पार्टी के लिए बड़ा योगदान दिया, पर उन्हें बदले में हर मांग व समस्या निदान में केवल मायूसी मिली थी। इसी इलाके से चुनाव लड़ कर कांग्रेस की स्मृति ठाकुर जिला पँचायत के सत्ता की मुखिया के ओहदे पर पहुंची है। कार्यकाल को साल भर हुआ था कि उन्होंने माली समाज के लिए 7 लाख रुपये के सामुदायिक भवन की स्वीकृति दे दिया। आज भवन निर्माण की नींव रखने कांग्रेस नेता विनोद तिवारी व स्मृति पहूँचने वाली थी तो माली समाज ने भी दिल खोल कर स्वागत किया। वर्षो से लंबित इस मांग के पूरा होने के साथ ही समाज का रुझान अब कांग्रेस की ओर बढ़ने लगा है। मिशन 2023 की तैयारी में कांग्रेसी अभी से जुट गए हैं। बिन्द्रानवागढ़ में लगातार 3 चुनाव कांग्रेस हार चुकी है, सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अब ऐसे ही कमजोर सीट पर फोकस कर मिशन 2023 में जीत सुनिश्चित करने में लगी हुई है। ओबीसी वर्ग के यादव व माली समाज के सक्रिय यूवाओ को पार्टी ने ब्लॉक स्तर के मजबूत ओहदों पर बिठाना शुरू कर दिया है। संगठन के इस प्रयास की भी सराहना अब उस समाज के लोग करने लगें है,जो पिछले कई पीढ़ियों से पार्टी से दूरी बना लिए थे।

Latest News

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह जारी…

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह जारी... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : नगरपालिका आम...

More Articles Like This

error: Content is protected !!