कसडोल : नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को राजदेवरी पुलिस ने जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना राजादेवरी क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.11.2020 को उनकी लडकी कही चली गई है, कि रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर पता तलाश में लिया गया। गुमशुदा नाबालिग होने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया है कि अपराध क्रमांक 77/2020 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 08.07.2021 को मुखबिर से सूचना मिलने पर हमराज स्टॉप एवं गवाहन के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सुभाष दास के मार्गदर्शन में ग्राम देवगांव जाकर पीड़िता से कथन लिया गया। इस दौरान पीड़िता ने अपने कथन में बताया कि आरोपी रामलोचन प्रजापति उर्फ राकेश पिता राम सकल प्रजापति उम्र 27 साल साकिन ग्राम खेमऊपुर थाना कलवारी जिला बस्ती उत्तर प्रदेश के द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर ग्राम देवगांव से हरियाणा भगाकर ले गया। वहा किसी कारखाना के पास एक झोपड़ी किराए में लेकर पत्नी बनाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप 4 माह के गर्भ से है। प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि. 4, 6 पाक्सों एक्ट जोडी गई है। दिनांक 08.07.2021 के 20.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त करवाही में उप निरीक्षक संतोष साहू, प्रधान आरक्षक अरविंद राय, राजेंद्र तिवारी, आरक्षक कृष्ण कुमार बारेठ, प्रदीप सप्रे, राजकुमार खूंटे का विशेष योगदान रहा।।