बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ शैलेन्द्र साहू का रविवार को निधन हो गया। डॉ साहू की मौत की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई, जिसने भी सुना उसकी आंखें नम हो गई। वही जिस अस्पताल में डॉ साहू ने कोरोना से हजारों लोगों को जीवनदान दिया आज उसी कोरोना ने डॉ साहू अपने आगोश में ले लिया। उनके निधन के बाद जो लोग उससे जुड़े है वे तो दुखी है ही मगर जो लोग उसके उपचार से कोरोना को हराकर अपना जीवन जी रहे हैं ऐसे लोगों को काफी तकलीफ हो रही है।
डॉ साहू के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड पड़ा और उसके पार्थिक शरीर को लेकर निकले शव यात्रा के आगे पीछे डॉक्टर के चाहने वालो की भीड़ चलती रही।