गरियाबंद : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने ही गांव के बुजुर्ग का पहले टंगिया से गला काटा और फिर सके सिर को लेकर सड़क पर घूमता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छूरा थाना क्षेत्र के घोंटपानी का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घोंटपानी निवासी माधव गोंड ने गांव के करण सिंह का टंगिया से गला काट दिया। उसके बाद आरोपी कटे हुए सिर को हाथ मे लेकर सड़को पर घूमने लगा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी छूरा पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
छत्तीसगढ़ : सिरफिरे युवक ने ईट पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट…
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना शाम 5 से साढ़े 5 बजे के बीच की है। दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद माधव ने करण सिंह का टंगिया से गला काट दिया। फिलहाल इस बात का खुलासा नही हुआ कि आरोपी ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यो उठाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। लोग दहशत में है और अचानक हुई इस वारदात को समझ नही पा रहे है।