मुंगेली : जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाब में नहाने गए नाबालिग भाई बहन की तालाब में डूब गए। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने तालाब से दोनों को बाहर निकाला और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रगढ़ी का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह ही दोनों नहाने के लिए तालाब गए हुए थे। नहाते वक्त तालाब में दोनों डूबने लगे। दोनों को डूबते देख आसपास के ग्रामीण तालाब में उतरे और दोनों को पानी से बाहर निकाला गया और दोनों को इलाज के लिए ले गए। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।
छत्तीसगढ़ : हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत…
दोनों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि, मृतक के माता पिता दोनों बाहर रह कर मजदूरी करते है। कुछ दिनों पहले ही दोनों बच्चे अपनी मां के साथ अपने घर आये थे और तब से ही दोनों गांव में ही रह रहे थे।