रायगढ़ : रायगढ़ जिला अंतर्गत रिश्ते में देवर और भाभी लगने वाले युवक और महिला ने पेड़ के एक ही डंगाल पर एक ही साड़ी के फंदे के दोनों छोर पर लटक कर अपनी जान दे दी।
पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र के ग्राम समरसिंघा का है। महिला का नाम यशोदा राठिया और युवक का नाम गुलशन राठिया है। दोनों सगे नहीं पर रिश्ते में देवर-भाभी थे। गुरुवार सुबह दोनों का शव पेड़ से लटका देख गांव में सनसनी फैल गई। परिजन ने बताया कि बुधवार शाम दोनों घर से बाहर निकले थे। सुबह दोनों के शव मिले। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों के बीच कुछ दिनों से प्रेम संबंध थे।
छत्तीसगढ़ : प्रसव के दौरान नवजात की खोपड़ी बाहर आ जाने से हुई थी मौत, 2 नर्सों को नोटिस जारी…
घटना के बाद छाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शार्ट पीएम में आत्महत्या किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। फिलहाल दोनों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह अभी भी एक अबूझ पहेली बनी हुई है। छाल पुलिस मौत की असल वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।