दुर्ग : बारात में नाचने के दौरान हुए विवाद में दूल्हे की भाई की हत्या। बता दे कि मृतक युवक दूल्हे का चचेरा भाई था, जो गरियाबंद से जेवरा सिरसा बारात आया था। इस दौरान नाचने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हुआ, उतने में 8 से 10 लड़कों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी है। युवक का नाम हेमचंद यादव 24 वर्ष था।
घटना दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के सिरसाखुर्द की है। बताया जा रहा हैं कि बुधवार को गरियाबंद से एक बारात सिरसाखुर्द आयी थी। इस दौरान नाचने को लेकर मृतक हेमचंद यादव का वहां के युवकों से विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ पहुंची। इसके बाद बाराती पक्ष और गांव के लोगों ने एक दूसरे को समझाकर मामले को शांत करा दिया था। रात में विदाई के दौरान फिर से 8 से 10 युवक वहां पहुंचे और दुल्हे के पास खड़े हेमचंद से मारपीट करने लगे। इस बीच कुछ युवकों ने अपने साथ लाये चाकू से ताबाड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्ग पुलिस के आला अधिकारीयों ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है।