कोंडागांव : राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर बोरगांव पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सामने रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को चपेट में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो 14 से 15 व्यक्ति ग्राम पांडे आंटगांव निवासी एक ही परिवार के थे जो ग्राम गोडमा में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव आ रहे थे, वही स्कॉर्पियो रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था। इस बीच हादसा हो गया जिसमें 5 लोगो की मोटी हो गई। वही हादसे के बाद स्कॉर्पियो वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।