बलौदाबाजार : प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उठाई गिरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बता दे कि प्रार्थी नरेश सोनी पिता होरी लाल सोनी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम तिरंगा ने दिनांक 19 .07.2021 को इस आशय से रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 9:00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति एक काले रंग की मोटरसाइकिल में आकर इनकी बेटी को चकमा देकर दुकान से कुल 4 तोला सोने के आभूषण को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 288/ 2021 धारा 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना एवं चोरी गए माल मुलजिम के पता तलाश दौरान विशेष टीम गठित कर आसपास एवं आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों का लगभग ढाई सौ संस्थानों का सीसीटीवी फुटेज खगालने एवं घटनास्थल के आसपास करीब 35 से 40 होटल ढाबों को चेक करने पर आरोपी सलमान अली पिता अयूब अली निवासी चाटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर के संबंध में सुराग मिलने पर आरोपी को लगातार पता तलाश कर आरोपी के जिला बिलासपुर सकरी के नजदीक ग्राम पाण्ड स्थित ठिकाने का पता कर 48 घण्टे तक लगातार निगरानी कर आरोपी को सकरी मेनरोड में कार का पीछा कर घेराबंदी कर पकड़े। जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। जिसके कब्जे से चोरी किए सोने के आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा यूनिकॉर्न क्रमांक सीजी ट्रेन ए वाई 8194, वैगनआर कार क्रमांक सीजी 10 एई 5400 को घटना समय पहने कपडे टोपी को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 3.8.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार अभियुक्त की पतासाजी हेतु जल्द ही जिला भोपाल मध्य प्रदेश पुलिस टीम भेजी जाती है। आरोपी द्वारा थाना सुहेला क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आसपास जिले में भी घटित प्रकरणों में संलिप्तता की जाँच जारी है।
बिलाईगढ़ : भिनोदा में गाय को काटते ग्रामीणों ने पकड़ा, सरसींवा पुलिस कर रही कार्यवाही…
मामले के खुलासा में थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, आरक्षक अरविंद कौशिक, रामस्नेही कैवर्त्य , गिरीश चौबे , प्रमोद माजरे , लोरिक शांडिल्य , महिला आरक्षक थानेश्वरी, साइबर सेल आरक्षक कुमार जायसवाल, नेहा तिवारी का अहम योगदान रहा।