बलौदाबाजार : जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 वर्ष के मासूम के हत्या के आरोप में पुलिस ने बच्चे की बुआ को गिरफ्तार किया है। बता दे कि पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलौनी में 4 वर्ष के बच्चे की कुआ में डूबने से हुई मौत की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई थी। जिस पर पलारी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर छानबीन की जा रही थी, वही शाम होने से शव का पीएम 10 सितंबर को किया गया। जिसमें पाया गया कि बच्चे की मौत कुआ में डूबने से नही बल्कि दम घुटने से हुई है। जिस पर पलारी पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। जिसके बाद मृत बालक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक की मां और मृतक की बुआ रानू बंजारे का एक सप्ताह पहले झगड़ा हुआ था। जिस पर रानू बंजारे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि विवाद का बदला लेने के उद्देश्य से उन्होंने मासूम का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कुंआ में गिरने से मौत होने का रूप देने के लिये साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से मृत बालक के शव को कुंआ में फेंक दिया। वही आज पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।