बलौदाबाजार : 8 हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने की मुहिम प्रारंभ, कलेक्टर के मार्गदर्शन में जुटे शिक्षक व स्वयं सेवक, एसडीएम ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : केन्द्र प्रवर्तित योजना के अंतर्गत पढ़ना लिखना अभियान कार्यक्रम पूरे राज्य के साथ-साथ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भी प्रारंभ किया गया है। संचालक राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष व कलेक्टर जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के मार्गदर्शन में जिले में भी राज्य द्वारा प्राप्त लक्ष्य 8000 निरक्षरों का सर्वे एनएसएस, एनसीसी, स्काउड व स्कूली बच्चों के द्वारा जिले के चिन्हांकित 71 ग्राम पंचायतों व 40 वार्डों में किया गया। सर्वे उपरांत लक्ष्य के अनुरूप निरक्षरों का नाम अपलोड किया गया।

छत्तीसगढ़ : पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास…

- Advertisement -

संचालक के आदेशानुसार कलेक्टर सुनील जैन ने विकासखण्ड बलौदाबाजार को 2000, बिलाईगढ़ को 1500, कसडोल को 1500, भाटापारा को 1000, सिमगा को 1000 एवं पलारी को 1000 निरक्षरों का लक्ष्य दिया गया। राज्य कार्यालय से निरक्षरों के लिये आखर झांपी पुस्तिका एवं स्वयं सेवी शिक्षकों के लिये मार्गदर्षिका प्रदान किया गया है जिसे संबंधित को वितरित कर दिया गया है। कलेक्टर ने कार्य की गुणवत्ता के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अनुभाग की जिम्मेदारी प्रदान की है। जिनके अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड नोडल अधिकारी, ग्राम प्रभारी शिक्षक एवं वार्ड प्रभारी शिक्षकों को कार्य विभाजन किया गया है।

पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक निरक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त निरक्षरों का फोटो अपलोड करने का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जावेगा तथा 1 जुलाई से निरक्षरों को साक्षर करने के लिये मंगल भवन, सामुदायिक भवन या किसी उचित स्थान पर जिले में स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षा प्रारंभ कर दिया गया है। इन मोहल्ला कक्षाओं का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर किया जाना है। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भाटापारा सुश्री लवीना पांडेय ने संत रविदास वार्ड भाटापारा, ग्राम सूमा व अन्य ग्रामों में संचालित पढ़ना लिखना अभियान के मोहल्ला कक्षाओं का गहन निरीक्षण किया। समस्त निरक्षरों को मोहल्ला कक्षाओं के माध्यम से 2 माह के भीतर बुनियादी साक्षरता के स्तर तक ले जाना है। सदस्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.ध्रुव तथा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता समिति आर. सोमेश्वर राव द्वारा शिक्षकों एवं स्वयंसेवी षिक्षकों व संकुल शैक्षिक समन्वयकों को पढ़ना लिखना अभियान का समय-समय पर प्रषिक्षण प्रदान कर कार्य को गति प्रदान करने में सहयोग प्रदान किया है।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!