बिलाईगढ़ : सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर बिलाईगढ़ इकाई एल बी संवर्ग के शिक्षक अनिश्चित कालीन के लिए के लिए बिलाईगढ़ के रैनीभाठा मैदान में एकत्रित हुए।
घोषणापत्र के अनुरूप और कमेटी के गठन के पश्चात वेतन विसंगति की समस्या दूर नहीं होने के कारण शासन से समस्या को शीघ्र दूर करने के लिए एल बी संवर्ग के शिक्षक आंदोलन के राह पर हैं। इस आंदोलन में प्रांतीय सचिव श्रीमती बुधनी अजय, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती भारत माता खटकर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष डड़सेना, जिला मीडिया प्रभारी लुकेश्वर प्रसाद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सरयू कांत बंजारे, उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरोजिनी साहू, ब्लॉक सचिव महिला प्रकोष्ठ कमरून निशा, ब्लॉक सह सचिव प्रमोद कुमार साहू, खेमराज साहू, जितेंद्र कुमार वैष्णव, लोकनाथ तांडे, श्रवण नेताम श्रीमती उमा नेताम सहित सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक, उच्च वर्ग शिक्षक, प्रधान पाठक संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।