बिलाईगढ़ : अपने ही माँ की गैती मारकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ थाना क्षेत अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में अपने ही माँ की गैती मारकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को बिलाईगढ़ पुलिस ने जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कौशले के नेतृत्व में आज दिनांक 06 जुलाई को थाना बिलाईगढ़ के अप. क्र. 127/2021 धारा 302 भादवि के सूचक गणेशराम साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 42 साल साकिन तालपारा पवनी की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में मर्ग क्र. 34/2021 धारा 174 जा.फौ. का मर्ग इंटिमेशन चाक कर हमराह स्टाफ के मौका घटना स्थल तालपारा ग्राम पवनी रवाना हुआ। जहां मृतिका के पुत्र गणेश राम साहू से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई जोहन लाल साहू उनके घर आकर बताया कि उसने मां धनकुंवर साहू को बहस करने पर हत्या कर दी। प्रार्थी घर जाकर देखने पर मॉ धनकुवंर साहू मृत अवस्था में पड़ी थी तथा उनके कमर के पीछे से खून का दाग दिख रहा था कि प्रार्थी के बड़े भईया जोहन लाल साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 49 साल साकिन तालपारा पवनी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 05.08.2021 रात्रि 10ः30 बजे मॉ धनकुवंर के साथ अनबन होने से घर में रखे गैती से मॉ के सिने में प्राणघातक संघातिक चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया हॅू कि आरोपी का मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त गैती को बरामद किया गया है तथा आरोपी जोहन लाल साहू पित स्व. रामलाल साहू उम्र 49 साल साकिन तालपारा पवनी थाना बिलाईगढ़ द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक 06.08.2021 के 13ः10 बजे को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Latest News

Big Breaking : कुलदीपक साहू बने नगर पंचायत पवनी के अध्यक्ष…देखे वार्डवार विजयी पार्षदों की सूची…

Big Breaking : कुलदीपक साहू बने नगर पंचायत पवनी के अध्यक्ष...देखे वार्डवार विजयी पार्षदों की सूची... बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!