बिलाईगढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम पवनी में हुआ भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन, डांडिया नृत्य सहित मटकी फोड़ का हुआ आयोजन, प्रथम स्थान पर रहे अमित साहू की टीम…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव राधा कृष्ण मंदिर समिति एवं ग्राम पंचायत पवनी के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सीढ़ीदार मटका फोड़ के विजेता रहे अमित साहू लोहार पारा की टीम, जिन्हें 6501 रुपये प्रदान किया गया। ग्रीस पाइप में चढ़कर मटकी फोड़ने पर विजेता रहे भूपेंद्र, जिन्हें 1001 रुपये प्रदान किया गया। साथ ही आंख बंद कर के मटकी फोड़ने वालों में प्रथम रहे डीगा, जिन्हें 501 रुपये प्रदान किया गया। वही डांडिया नृत्य में प्रथम स्थान कविता श्रीवास, द्वितीय स्थान रिया श्रीवास और तृतीय स्थान निशा ने प्राप्त किया। जिन्हें क्रमशः 1001, 501 व 301 रुपये प्रदान किया गया। वही राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोक्ष श्रीवास एवं यमी श्रीवास रहे जिन्हें 501 रुपये प्रदान किया साथ ही सभी प्रतिभागियों को 210 रुपये प्रदान किया गया।

- Advertisement -

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत पवनी के सरपंच महेंद्र श्रीवास, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू, जनपद सदस्य शिवकुमारी कृष्ण कुमार नागेश, आशीष मिश्रा, झुमुक लाल साहू, अजय साहू, समस्त पंचगण एवं फ्रेंड्स क्लब पवनी के सदस्य सहित ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!