बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करियाटार में हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ : 30 वर्षीय महिला ने आधी रात को अपने आपको गाड़ लिया जमीन के अंदर, फिर हुआ ये…देखे वीडियो…
बता दे कि दिनांक 21.07.2021 को प्रार्थी रामप्रसाद पिता स्व. गनपत राम पटेल उम्र 51 साल साकिन करियाटार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके रामशंकर उम्र 22 साल का तालाब में डूबकर मौत हो गई है। जिस पर थाना बिलाईगढ़ में मर्ग क्र. 32/2021 धारा 174 जा.फौ. मर्ग एन्टीमेंशन कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। इस दौरान जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तो मृतक का शव नारियल बुच की रस्सी, बिजली वायर से पैर कमर में पत्थर बंधा मिला था। जिस पर पुलिस हत्या की आशंका से जांच कर रही थी। जिसके बाद पुलिस गवाहो एवं गांव वालो से कड़ाई से पुछताछ कथन लेने पर परिस्थिति जन्य साक्ष्य संकलित करने पर धारा 302, 34 भादवि का घटित होना पाया गया। प्रकरण मे आरोपी रामप्रसाद पटेल व लडका रामभक्त पटेल के साथ मृतक का कान के ईलाज के कराने की बात को लेकर मारपीट करने से जमींन में गिर कर बेहोस हो गया। वही दोनो मृत्यु हो गया है समझ कर डर से घर के बाड़ी तरफ से मृतक को उठाकर ले जाकर छींद तालाब में पानी अंदर डुबा दिये। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 151/2021 धारा 302, 34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को दिनांक 09.09.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कौशले, सउनि पी. के. जांगडे़, प्र.आर. शिवनारायण कुर्रे, आरक्षक हृदय आजाद, विशेश्वर महेश, गौरीशंकर भारद्वाज, ओमप्रकाश साहू, कमल कोसले का विशेष योगदान रहा।