बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत पुरगांव में भावेश फ्यूल्स का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन आयल के चीफ मैनेजर श्रीपद बख्सी शामिल हुए। इस दौरान पेट्रोल पंप के संचालक सत्यदेव साहू ने बताया कि वाहन चालकों को यहां चौबीस घंटे सुविधा प्रदान की जाएगी। बेहतर क्वालिटी का ईंधन यहां उपलब्ध रहेगा। कोशिश रहेगी कि ग्राहकों को कोई शिकायत न हो। पेट्रोल पंप पर मिलने वाली सभी सुविधाएं लोगों को प्रदान की जाएंगी। बता दें कि पुरगांव क्षेत्र के आसपास पेट्रोल पम्प नहीं होने के कारण आसपास के लोगो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
छत्तीसगढ़ : स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी, इस तरह होगा बच्चों का स्कूल में प्रवेश…
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर डिविजन ऑफिस से असिस्टेंट मैनेजर शरद कुमार, शुभम कोचर, धर्मदेव साहू, बलदाऊ डड़सेना, लक्ष्मीकांत साहू, रमाकांत साहू सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। वही शुभारंभ अवसर पर 10 ग्राहकों को उपहार भी दिया गया।