गुलाब दीवान
बिलाईगढ़ : शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पवनी में अध्यक्ष जवाहर पड़वार (अधिवक्ता) एवं प्राचार्य पीएस ठाकुर उपस्थित की उपस्थिति में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक संम्पन्न हुई।
बैठक में स्कूल की विभिन्न समस्याओं जैसे पानी, खिड़कियों की मरम्मत कार्य आदि विषयों पर चर्चा सहित कक्षा में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पालकों के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से शिक्षक बी एल चंद्राकर, ए के साहू, बी एल डडसेना, एम एल पटेल, डी के साहू, जे के साहू, बी आर मिरी, एम एल साहू, आर के टण्डन, व्ही पी साहू, एच आर कुर्रे, श्रीमती ए टण्डन, श्रीमती जी.साहू, आर के निराला, एस के यादव, एम सी साहू, एल पी साहू, श्रीमती एस बी साहू, श्रीमती यु जायसवाल उपस्थित रहे।