लव, सेक्स और धोखा : शादी का झांसा देकर युवती को ले गया घर, 7 दिन तक करता रहा दुष्कर्म, मना किया तो वायरल की फोटो, आरोपी गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने 7 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले तो युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया और 7 दिन तक दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान युवती की अश्लील फोटो ले लिए और संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। मना करने पर आरोपी ने यह फोटो वायरल कर दी। मामला दुगली थाना क्षेत्र का है।

छत्तीसगढ़ : राजपरिवार में बेड पर खून से लथपथ मिली लाश, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, नवापारा निवासी एक युवती की करीब डेढ़ साल पहले दुगली के बेधवापाथरा गांव के रहने वाले प्रलेश नेताम (21) से जान पहचान हुई थी। इसके बाद युवती 6 से 8 अगस्त के बीच अपनी सहेली के भाई की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम मुरुमतरा गई थी। प्रलेश भी लड़के वालों की ओर से शादी में आया था। युवती और प्रलेश फिर मिले तो दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इस बीच प्रलेश ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

बलौदाबाजार : तीन खाद दुकानों में उप संचालक ने की छापेमार कार्यवाही, 560 बोरी यूरिया बरामद…

शादी के बाद 10 अगस्त को प्रलेश युवती को अपने घर बेधवापथरा ले गया। यहां प्रलेश ने युवती से शादी की बात कही और अपने साथ रोक लिया। दोनों करीब 7 दिन तक साथ रहे। आरोप है कि इस दौरान प्रलेश रोज युवती से दुष्कर्म करता रहा। एक दिन पास के जंगल में ले गया और अश्लील फोटो भी लिए। आरोपी ने इसके बाद शादी से इनकार कर दिया और किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा। अलग-अलग नंबर से कॉल कर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। युवती के मना करने पर उसकी फोटो वॉट्सऐप पर वायरल कर दी। आरोपी ने 18 अगस्त को कॉल कर युवती को इसकी जानकारी भी दी।

वही युवती के जीजा ने एक दिन मोबाइल पर वॉट्सऐप ग्रुप में फोटो देख ली। उन्होंने नंबर चेक किया तो अंजान था। इस पर जीजा ने युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन युवती को लेकर गुरुवार को थाने पहुंचा और FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को 7 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!