छत्तीसगढ़ : ट्रेलर ने पैदल जा रही बजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत…
कोरबा : जिले में एक ट्रेलर ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला पैदल ही रास्ते पर जा रही थी, तभी पीछे से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे वह सिर के बल जमीन पर गिर कर घायल हो गई थी। कुछ ही मिनटों में उसकी जान चली गई। हादसा उरगा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, नवापारा निवासी भाई टंडन कोरबा चांपा मार्ग पर पैदल ही सुबह जा रही थी। इस बीच सुबह करीब 10.30 बजे कोथारी के पास पीछे से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे वह वहीं गिर गई। बताया गया कि महिला के सिर और शरीर से काफी खून बह गया था। जिसके कारण उसकी जान गई।
वही महिला को टक्कर मारकर ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर भाग निकला है। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जैसे ही महिला का शव देखा हंगामा करने लगे। इसके बाद उन्होंने कोरबा-चांपा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक यह रास्ता बंद रहा। आने-जाने वाले लोग परेशान होते रहे। गुस्साए लोग मुाआवजे की मांग कर रह थे। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।