भेट मुलाकात में रायगढ़ पहुँचे सीएम भुपेश बघेल…नवापारा और लोइंग में भेंट मुलाकात के बाद रायगढ़ में रोड शो…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
रायगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के ग्राम नवापारा पहुँचे। मुख्यमंत्री ने यहां पहुँचते ही लोगों की आस्था व विश्वास के केंद्र मुनीचुआँ आश्रम में पूजा अर्चना की। मान्यता है कि नवापारा में लगभग 100 साल पहले वृद्ध महिला ‘बूढ़ी माता’ हाथ में जलता हुआ कण्डा लेकर रोज सड़क किनारे स्थित एक गड्ढे के पास जाती थी। भरी गर्मी में जहाँ आसपास के कुओं और जलाशयों का पानी सूख जाता था, उस गड्ढे में वर्ष भर जल भरा रहता था। ‘बूढ़ी माता’ वहाँ कण्डे की आग से काली माँ की पूजा अर्चना करके ‘चेचक’ जैसे महामारी का इलाज उस गड्ढे के दिव्य जल से करती थी। उस गड्ढे का नाम ही कालांतर में ‘मुनीचुआँ पड़ा। बूढ़ीमाता लोगों को बताती थी कि ‘मुनीचुआँ में अनेक सिद्ध ऋषि मुनी अदृश्य रूप से निवास करते हैं। बूढ़ीमाता के अनुसार मुनीचुआं में निवासरत ऋषि-मुनी कभी-कभी प्रकट होकर अपने प्रताप से अनेक मिष्ठान्न, व्यंजन एवं गरमा गरम भोजन व्यवस्था करके लोगों को खिलाते थे, फिर अदृश्य हो जाते थे। यह कहानी आसपास के लोगों के मुँह से आज भी सुनी जा सकती है। मुनीचुआँ परिसर में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला वर्ष भर चलता रहता है। मुनीचुआँ के प्रति लोगों की धार्मिक आस्था और विश्वास आज भी कायम है।यहाँ पर स्थित ‘गरुड़ वृक्ष’ का महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस धार्मिक वृक्ष की सात बार परिक्रमा करके 7 पत्थर इस पर चढ़ाने से लोगों की मनौती पूरी होती है। गरुड़ वृक्ष के पास लगे हुए पत्थरों के ढेर लोगों की आस्था और विश्वास की कहानी बयान कर रहे हैं। कहा जाता है कि गरुड़ वृक्ष की छाल और पत्तों से कई असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं।

छत्तीसगढ़ : ‘लव यू जानू’ लिखकर लड़के ने पी लिया कीटनाशक…मरने से पहले लड़की को किया मैसेज-‘तुम सिर्फ मेरी हो ये जान लो…अलविदा बेबी’…पढ़े युवक का लास्ट व्हाट्सएप मैसेज…

- Advertisement -

क्या है भेट मुलाकात…भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम राज्य सरकार की योजनाओं का ज़मीनी स्तर पर जायज़ा है जिसमें भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम राज्य सरकार की योजनाओं का ज़मीनी स्तर पर जायज़ा है जिसमें सीएम बघेल सीधे जनता से संवाद कर के फ़ीड बैक लेते हैं। इसमें मुख्यमंत्री इस दौरान संबंधित विधानसभा के थाने तहसील कार्यालय अस्पताल और राशन दुकानों में पहुँचते हैं। सीएम बघेल इस कार्यक्रम में स्कूलों में भी जाते हैं। स्कूल में बच्चे अंग्रेज़ी में प्रश्न करते हैं या कि अपनी बात रखते हैं, और मुख्यमंत्री बघेल को कविता भी सुनाते हैं। भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में बहुधा मौजूद लोग क़र्ज़ माफ़ी और गोबर ख़रीदी से होने वाले चमत्कारिक लाभ को बताते हैं। इस कार्यक्रम के ज़रिए राज्य सरकार के मुखिया यह भी जानकारी लेते हैं कि राज्य की फ़्लैगशिप योजना गौठान और नरुवा गरुवा घुरवा और बाड़ी योजना का क्रियान्वयन कैसे हो रहा है। सीएम बघेल इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की माँग के अनुरूप मौक़े पर ही अनेक घोषणाएँ करते हैं, और यदि शिकायत आई तो उसका मौक़े पर ही निराकरण भी होता है।सीएम बघेल अगले दिन अधिकारियों से समीक्षा बैठक करते हैं और पत्रकारों से चर्चा के बाद अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाते हैं।

Breaking : SDM ने निरस्त किया मुख्यमंत्री के सारंगढ़ आगमन से संबंधित आदेश…जानिए क्या है वजह…

 

अब तक 15 ज़िले की 27 विधानसभाओं में हो चुका भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम…छत्तीसगढ़ में अब तक 27 विधानसभाओं में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम हो चुका है।राज्य के पंद्रह ज़िलों की इन 27 विधानसभा में बस्तर संभाग की 12 और सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।वे बिलासपुर संभाग के गौरेला पेंड्रा मरवाही ज़िले में मरवाही विधानसभा का दौरा कर चुके हैं। रायगढ़ ज़िला बिलासपुर संभाग के तहत दूसरा ज़िला है जहां सीएम बघेल भेंट मुलाक़ात के लिए पहुँचे हैं।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की आज अहम बैठक, हड़ताल को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला…

बोले सीएम बघेल…भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम को लेकर रवानगी के ठीक पहले हैलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा“बहुत डिमांड थी, कार्यकर्ताओं की ओर से, पब्लिक की ओर से, विधायकों की ओर से भी कि, फिर से शुरु हो तो अब ये फिर से शुरु कर रहे हैं। रायगढ विधानसभा में आज भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम है।”

Latest News

मैनपुर में विकास कार्यो को लेकर आरईएस एसडीओ पर लगे गंभीर आरोप…सरपंच संघ ने खोला मोर्चा…

मैनपुर में विकास कार्यो को लेकर आरईएस एसडीओ पर लगे गंभीर आरोप...सरपंच संघ ने खोला मोर्चा... गिरीश सोनवानी मैनपुर : मैनपुर...

More Articles Like This

error: Content is protected !!