आशीष पांडेय बने हैड बॉल एशोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : हैडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थानिय विश्राम गृह में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें हैडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ निर्देशानुसार जिला बेमेतरा हैड बॉल के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पांडेय व सचिव प्रिंस मिश्रा को इनकी मौजूदगी में सर्व सम्मति से बेमेतरा जिला अध्यक्ष गजानंद साहू और पवन तिवारी को सचिव को सर्व सम्मति से चुना गया। हैड बॉल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पांडेय ने बताया कि निश्चित ही बेमेतरा जिला को बच्चो को विकाश उन्नति तथा खेल को आगे बढ़ाने के लिए रखी गयी बेमेतरा के सभी पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर हैडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ अध्यक्ष आशीष पांडये, सचिव प्रिंस मिश्रा, गोजेनन्द सुबी, विजय कुमार पांडे, सोमप्रभ शिव, घोष संडे, हिन्दुतान टाइम, हरिच अरर्रास्टली,अवनीश मानिक पूरी, पैकरा एफपी तिवारी, पेसियन वर्मा, बागेशर, रजक श्री, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।