बलौदाबाजार : टेंट हाउस के मालिक के घर में घटित डकैती कांड का पर्दाफाश, मामले में एक नाबालिक सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार…
बलौदाबाजार : विगत दिवस ग्राम भाठागांव स्थित सुकालू टेंट हाउस बलौदाबाजार के मालिक के घर में डकैती की घटना घटित हुई थी। उस समय घर के अलग-अलग कमरों में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। कि डकैतों ने घर के मुख्य गेट से घर अंदर प्रवेश कर सभी घरवालों को चाकू-कट्टे की नोक पर डराया धमकाया और घर में रखे ₹05.29 लाख नगद एवं सोने चांदी के जेवरात रुपए लूट लिया। सभी आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे मे नकाब पहन रखा था तथा घर में लगे CCTV कैमरे को तोडकर डीवीआर को भी अपने साथ ले गये। घटना की सूचना मकान मालिक संतोष कोशले द्वारा मोबाइल के माध्यम से पुलिस को दिया गया। तत्पश्चात संपूर्ण थाना सिटी कोतवाली का पुलिस बल द्वारा डॉग स्कॉट के साथ तत्काल घटनास्थल ग्राम भाठागांव पहुंच छानबीन प्रारंभ कर दिया गया।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के दिशा निर्देशन में एसडीओपी बलोदाबाजार सुभाष दास, निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच कार्य प्रारंभ किया गया। साथ ही उप निरीक्षक उमेश वर्मा की साइबर टीम द्वारा घटनास्थल का तकनीकी विश्लेषण कर जानकारी जुटाना प्रारंभ कर दिया गया। घटना स्थल का निरीक्षण प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ तथा साइबर सेल से तकनीकी जानकारी जुटाकर पुलिस की एक टीम थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय चौधरी के नेतृत्व में, प्रआर मोह.अरसद खान, ओंकार राजपूत, आर. मुकेश तिवारी, दीपक साहू रायगढ की ओर अज्ञात आरोपीयों के पता तलाश हेतु रवाना हुई।
साइबर सेल से आरक्षक कुमार जायसवाल एवं महिला आरक्षक नेहा तिवारी की टेक्निकल टीम द्वारा लगातार पुलिस टीम को आरोपियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा था, जिसमें आरोपियों के चंद्रपुर शहर के आसपास होने का पता चला। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपीयानों को चंद्रपुर नदी किनारे पिकनिक स्पाट से गिरफ्तार किया गया। यहां पर सभी आरोपी उक्त डकैती एवं उसमे मिले पैसों का जश्न मना रहे थे। आरोपीयानों से पूछताछ एवं अपराध विवेचना पर अपराध डकैती में प्रयुक्त बोलेरो क्र CG13 V 6271, 02 नकली पिस्टल काले एवं सिल्वर रंग का, चार नग चाकू, काले रंग का जैकेट, कंटोप, स्कार्फ जप्त किया गया। प्रकरण मे नगदी रकम 1,40,000 रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात किमती 2,00,000 रूपये कुल कीमती 3,40,000₹ को बरामद किया गया है। प्रकरण में विशेष रूप से पुलिस टीम ने डकैतों द्वारा लूटे गए सोने-चांदी के जेवरातों की शत-प्रतिशत बरामदगी की है। घटना में शामिल एक आरोपी अमन चौहान आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध जिला जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण थाना में पूर्व से 02 अपराध दर्ज है। प्रकरण में एक आरोपी अभी फरार है जिसका पता तलाश जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी में उल्लेखित टीम के अलावा प्रधान आरक्षक राजेंद्र पाटील, नरेंद्र निषाद आरक्षक यशवंत यादव, जिला रायगढ़ चौकी जूटमिल के प्रभारी उत्तम साहू प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक प्रताप बेहरा, बनारसी सिदार एवं थाना बाराद्वार जिला जांजगीर-चांपा के एलेक्स मिंज का भी सराहनीय योगदान रहा है।
वही आरोपियों में अमन चौहान पिता सुखचंद चौहान उम्र 23 साल निवासी खैरवानी थाना उरगा जिला कोरबा, रामदास महंत उर्फ पप्पू पिता फिरतू दास महंत उम्र 20 साल निवासी खैरवानी थाना उरगा जिला कोरबा, ओमप्रकाश लकड़ा पिता सोविंद लकड़ा उम्र 23 साल निवासी श्याम मिक्चर फैक्ट्री के पास इन्द्रा नगर रायगढ, आकाश सोनवानी पिता मोहनलाल उम्र 19 साल निवासी सीतामणी कोरबा, जिया चौहान पति समीर चौहान उम्र 21 साल निवासी ढिमरापुर रायगढ सहित एक नाबालिक बालक शामिल है।