बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी के बाड़ा चौक में कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
बता दे कि यह आयोजन आदिशक्ति माँ गायत्री स्व सहायता समूह पवनी के तत्वावधान में हो रहा हूं। वही कथा व्यास पर पंडित मनोज तिवारी जी अपने मुखारबिंद से कथा का रसपान कराएंगे। जिसमे मुख्य यजमान के रूप में रमाशंकर श्रीवास एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी श्रीवास व संतोष साहू एवं श्रीमती दुर्गा साहू जी उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो कि आज आज 20 दिसम्बर को कलश यात्रा एवं वेदी पूजन, 21 दिसम्बर को कथा माहात्म्य, 22 दिसम्बर को परीक्षित जन्म, 23 दिसम्बर को ध्रुव एवं प्रहलाद चरित्र, 24 दिसम्बर को वामन चरित्र एवं कृष्ण जन्म, 25 दिसम्बर को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, 26 दिसम्बर को रुक्मणी विवाह, 27 दिसम्बर को सुदामा चरित्र, सुकदेव विदाई एवं कथा विश्राम व 28 दिसम्बर को हवन, पूर्णाहुति एवं सहस्त्रधारा विसर्जन का कार्यक्रम होगा। वही कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी।