बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक बिलाईगढ़ में फेडरेशन संचालक मंडल एवं समस्त सहायक शिक्षकों की बैठक बीआरसीसी भवन बिलाईगढ़ में आहूत किया गया था। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हैं कि वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर विकासखंड के समस्त सहायक शिक्षक आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर को प्रांतीय आह्वान पर विकासखंड स्तरीय सांकेतिक आंदोलन करेंगे तथा 13 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में कूच कर विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए फेडरेशन के संचालक मंडल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने के लिये गत 4 सितम्बर को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर तीन महीने के भीतर निराकरण करने का वादा किया था, किंतु तीन महीने बीत जाने के बावजूद सहायक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर नहीं किया जा सका हैं। जिसके कारण हर माह समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग को 10000 से अधिक का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसलिए बिलाईगढ़ विकासखंड के समस्त सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आगामी 11 दिसम्बर से ब्लाक स्तर से आंदोलन प्रारंभ करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस बार की आंदोलन मांग पूरी होते तक आर -पार का होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष पदुम कुमार जायसवाल , संयोजक मनीष डड़सेना, सचिव सरयुकांत बंजारे , उपाध्यक्ष गिरीश साहू, बुकेश प्रधान, प्रमोद बर्मन, लुकेश्वर साहू, आशीष मिश्रा, राजकुमार भास्कर, हेमंत श्रीवास, सुरेंद्र साहू, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती बुधनी अजय, श्रीमती सरोजनी साहू एवं समस्त सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।