छत्तीसगढ़ : पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत…
बिलासपुर : एक अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। घटना बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कोनी क्षेत्र के घुटकू अंडरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि चोरभट्टी खुर्द निवासी ओम प्रकाश केवट (25 वर्ष) सुबह लगभग 6.30 बजे अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सीजी 10 बीटी 0644 से ट्रैक्टर चलाने के लिए नौरोती कापा जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में ओम प्रकाश के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिवार और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।