मस्तुरी : मस्तुरी विकासखंड अंतर्गत द्रोणाचार्य संस्कृत विद्यालय सोनसरी के 11 बच्चों का चयन मेधावी छात्रवृत्ति हेतु हुआ है।
ज्ञात हो कि संस्कृत विद्यालय सोनसरी में 26 जनवरी को 73 वा गणतंत्र दिवस सरपंच श्रीमती बिनेश्वरी दशोद कुमार पटेल द्वारा ध्वजारोहण कर मनाया गया। इस दौरान प्राचार्य कुंजल राम मरार ने इस शुभावसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय परिवार को जानकारी प्रदान किया कि विद्यालय से 11 बच्चों का चयन मेधावी छात्रवृत्ति हेतु केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा किया गया है। जिसमें यश कुमार, कर्नल यादव, कु हेमा, मलेश्वर प्रसाद, सुनैना पटेल, विनीता पटेल, मंजू पटेल, पूजा साहू, वंदना कुमारी, कौशिल्या पैकरा, पिंकी पैकरा शामिल है।
श्री मरार ने आगे बताया कि इस योजना के तहत चयनित (9वीं/10वीं) विद्यार्थियों को 5000 (पांच हजार रुपये) एवं (11वीं/ 12वीं) को 6000 (छः हजार रुपये ) DBT के माध्यम से खाता में ट्रांसफर किया जाता है।
इस दौरान प्रमुख रूप से दशोद कुमार पटेल, शत्रुहन साहू, हरेलू कैवर्त्य, पूना राम पैकरा, मनोज कुमार, शिव प्रसाद साहू, पुराण पटेल, हेंग नाथ पटेल, साहेब लाल, कमलेश जायसवाल एवं विद्यालय परिवार से फिरतु राम पैकरा, श्रीमती नीतू जायसवाल, श्रीमती दुर्गेश्वरी साव, ओंकार प्रसाद, शिवकुमार, विजय कुमार, श्रीमती सत्यवती पैकरा ,सुश्री दुर्गा पटेल आदि उपस्थित रहे।