छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ये… 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ब्लैकमेलिंग और धमकी से परेशान एक छात्रा ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रांझी थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बस्ती इलाके का। यहां रहने वाली 11 वीं क्लास की छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले शोहदों से परेशान होकर मंगलवार की दोपहर अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। आनन-फानन में किशोरी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहां आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गई और बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई। इधर मृतक छात्रा के द्वारा जिन लोगों का नाम सुसाइड नोट में लिखा था। पुलिस ने उन सभी 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
खुद को आग लगाने से पहले छात्रा ने एक नोट भी लिखा है। इसमें 16 से 17 वर्ष के तीन नाबालिगों सहित आशा और ममता केवट को दोषी ठहराया है। उसने लिखा- इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरी शिकायत पुलिस ने भी नहीं सुनी। सॉरी पापा- मुझे माफ कर देना। पुलिस ने देर रात तक पांचों आरोपियों को पकड़ लिया है।
रांझी पुलिस के मुताबिक मृतिका का पड़ोसी के एक युवक से दोस्ती थी। 24 सितंबर को उसके पिता मुकेश जैन ने उसे मुख्य आरोपी के साथ देखा था इसके बाद पिता ने बेटी को डांटा था और युवक के घर जाकर उसके साथ मारपीट की थी। इस पर युवक ने रांझी थाने में मृतिका के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस बात से नाराज मृतका अभिलाषा घर से निकल गई थी और अगले दिन लौटी थी। पिता मुकेश जैन ने बेटी के अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसकी पुष्टि किशोरी ने 164 के बयान में की थी और कहा था कि वह पिता के डांटने से गुस्सा होकर रात भर रेलवे स्टेशन पर बैठी रही।
हालांकि इसके बाद उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई और वह मृतिका को धमकी देने लगा। ब्लैकमेल करने लगा और पिता को जेल भिजवाने की धमकी देने लगा उसने कहा कि पांच हजार रुपए दे दे, नहीं तो पिता को सात साल की एससी-एसटी मामले में जेल हो जाएगी। परेशान और डरी छात्रा ने खुद को आग लगा ली और मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
मृतिका ने सुसाइड नोट में लिखा ये…
‘इन लोगों ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मैं इनसे परेशान हो चुकी हूं। मेरा अनुराग चौधरी, वरुण, आशा, तन्वी और ममता ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया। इन्होंने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है। उसके घर के चारों तरफ लड़के घूमते रहते हैं। थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मेरी वजह से बहनों की जिंदगी बर्बाद न हो, इसलिए आत्महत्या करने जा रही हूं।’