घटना मंचन CG : 36 सूत्रीय मांगों के लेकर शिवसेना ने किया रायपुर निगम का घेराव किया…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रायपुर : शिवसेना द्वारा रायपुर शहर के 36 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु नगर निगम का घेराव किया गया। शिवसेना के जिलाध्यक्ष शशांक(सन्नी) देशमुख ने जानकारी देते हुये बताया कि रायपुर के सभी 70 वार्डों की समस्या मोर जमीन मोर मकान के अन्तर्गत जैसे नल, जल, बिजली, सिटी बस का संचालन, घरों के पट्टे नहीं रहने वालों को भी आवास योजना देना, बीएसयूपी मकानों में दुर्घटना से बचाव हेतु मरम्मत, राशन दुकानों में चांवल की कटौती, 230 करोड के खारून नदी के टेंडर का काम नहीं किये जाने पर पैसों की वसूली, साफ सफाई, बरसाती पानी की निकासी, पानी टंकी की साफ सफाई, अंडरब्रिज से पानी की निकासी, स्ट्रीट लाईट, सडकों की मरम्मत, नालियों की मरम्मत एवं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था, श्रद्धांजली योजना, वार्ड में सफाई कर्मियों का कम होना, बीएसयूपी रेनोवेशन में केवल पोताई किया जा रहा है की जांच हो, पट्टा वितरण शीघ्र किया जाये, पट्टा विहिन को भी आवास योजना का लाभ दिया जायेज़ सिटी बस को बंद कर परिचालकों को लगभग डेढ़ साल तक वेतन नहीं दिया गया जिसे तुरन्त दिलवाई जाये, बसें चालू की जाये, वृद्ध पेंशन योजना का समुचित आबंटन, सभी को कोरोना वैक्सीनेशन एवं कुल 36 मुद्दों को लेकर शिवसेना ने नगर निगम का घेराव करने पर पुलिस बल द्वारा सप्रे शाला मैदान में रोक दिया गया। जिस पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा 4 घंटे तक नारेबाजी की गई, क्योंकि विगत 13 सालों से शिवसेना इन समस्याओं को हर सामान्य सभा में उठाती आ रही है, लेकिन आज तक इनका निराकरण नहीं किया गया। इस पर तहसीलदार रायपुर द्वारा आकर ज्ञापन लिया गया और उक्त ज्ञापन को महापौर की आसंदी तक पहुंचाया गया, क्योंकि सामान्य सभा की बैठक में महापौर व्यस्त थे। उनकी ओर से संदेशा भेजा गया कि इन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ : डीआरजी जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, भरमार बंदूक भी बरामद…

- Advertisement -

इस कार्यकम में उपस्थित सर्वश्री मधुकर पांडे , रेशम जांगडे , संजय नाग , सूरज साहू , एच.एन.सिंह , कृष्णा यादव , शशांक देशमुख , संतोष मारकंडेय , कोमल तिवारी , बल्लू जांगडे , हिमांशु शर्मा , राहुल सोनवानी , राकेश शर्मा , गिरीश सोनी , केशव वैष्णव , चंद्रकांत वर्मा , प्रकाश यादव , कैलाश साहू , मो . आकीब खान , विक्की निर्मलकर , संजय सोनकर , आनंद साहू , त्रिलोकी नाथ , सोना साहू , विक्की निषाद , कमलाकर यादव , माधवी महानंद , ज्योति त्रिवेदी , नेहा तिवारी , संध्या सोना , सुरेश तिवारी , विजय नाग , पटवारी सारंग , साई प्रजापति , विजय दीप , विजय सेन , राज वर्मा , राजकुमार सिंह , समीर पाल , रोहित मारकंडेय , करन सोना के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!