छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक परिवार के तीन सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी। मरने वालों में महिला, उसका 10 साल का बेटा और ससुर शामिल हैं। बच्चे का शव घर से करीब 50 मीटर दूर मिला। वहीं थोड़ी दूर पहले ससुर का शव पड़ा था। महिला का शव घर के अंदर से मिला है। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ : 30 वर्षीय महिला ने आधी रात को अपने आपको गाड़ लिया जमीन के अंदर, फिर हुआ ये…देखे वीडियो…
बता दे कि लैंगा गांव निवासी कलावती सिरदार (27) अपने 10 साल के बेटे चंद्रिका सिरदार के साथ रहती थी। पड़ोस में ही उसका ससुर मेघूराम सिरदार (50) भी अकेले रहता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने कलावती के घर से करीब 50 मीटर दूर एक बच्चे को सड़क किनारे लेटे देखा। पास में गए पता चला कि बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। उसके पेट में भी धारदार हथियार से वार करने से आंते तक बाहर आ गई थीं। वही घर के अंदर कलावती की लाश थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो उसका शव कमरे में जमीन पर पड़ा था। इसके बाद ग्रामीण कलावती के घर की ओर बढ़े तो वहां घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर मेघूराम सिरदार का शव पड़ा था। घर के अंदर कलावती की लाश थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो कलावती का शव कमरे में जमीन पर पड़ा था। तीनों की गला रेत कर हत्या की गई थी। घर का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। पुलिस ने इस मामले में एक ग्रामीण को हिरासत में लिया है। उसके चेहरे और शरीर पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं।