छत्तीसगढ़ : कार की पिछली सीट पर सो रहे युवक की मौत, सफर की थकान मिटाने गाड़ी स्टेशन में की पार्क और सुस्ता रहा था मंत्रालय का कर्मचारी, कुछ घंटों बाद बाहर निकली लाश…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन कैंपस में खड़ी कार के अंदर एक युवक की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कार के अंदर से युवक की लाश को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की मौत कैसे हुई यह सभी के लिए पहेली बना हुआ है। स्टेशन कैंपस के अंदर खड़ी कार के भीतर लाश मिलने की खबर पाकर आसपास के लोग यहां जमा हो गए। भीड़ को हटाकर पुलिस ने गाड़ी की जांच की। लाश का मुआयना करने के बाद इसे जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

- Advertisement -

अब तक की छानबीन में ये पता चला है कि मृतक का नाम संतोष कंवर (28) था। मूलत: कोरबा का रहने वाला संतोष रायपुर के कबीर नगर में अपने कुछ साथियों के साथ किराए के मकान में रहता था। वह पंचायत विभाग में स्टेनो का काम करता था। संतोष की पोस्टिंग नवा रायपुर के मंत्रालय में थी। जिस कार से लाश बरामद की गई वह संतोष की ही है। पुलिस ने जांच में पाया कि शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। कार के अंदर लाश ऐसे मिली मानों संतोष की मौत नींद में ही हो गई हो। एक पैर दूसरे पैर पर रखा हुआ है, पीठ सीट पर टिकी है, जैसे आराम करते-करते उसे मौत आ गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई हो। यह भी पता चला है कि संतोष शराब भी पिया करता था।

छत्तीसगढ़ : हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत…

पुलिस ने बताया कि मंत्रालय में ही काम करने वाले कुछ प्यून के साथ संतोष घूमने निकला था। वह बिलासपुर गया हुआ था। सड़क के रास्ते वो सुबह 4 बजकर 30 मिनट के आसपास रायपुर पहुंचा। कार में मौजूद दो साथियों को पंडरी बस स्टैंड और एक युवक मनीष ठाकुर को घासीराम नगर में छोड़ा। कार में मौजूद दुर्ग में रहने वाले एक दोस्त को लेकर संतोष रेलवे स्टेशन आया। दूसरा युवक यहां से दुर्ग के लिए निकल गया।

छत्तीसगढ़ : हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत…

संतोष ने उससे कहा था कि कुछ देर सुस्ताकर वो कबीर नगर के लिए निकलेगा। दोपहर बीत जाने के बाद भी जब संतोष कमरे पर नहीं लौटा तो उसके साथियों ने साथ बिलासपुर गए मनीष से संपर्क किया। मनीष को भी जानकारी थी कि संतोष ने स्टेशन में ही रुकने की बात कही थी। मनीष ने स्टेशन आकर देखा तो कार के अंदर संतोष का शव पड़ा था। पुलिस को मनीष ने बताया कि बीती रात युवकों ने शराब भी पी थी। मगर मौत की वजह से सभी घबराए हुए हैं। पुलिस सभी युवकों की जानकारी लेकर मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest News

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित…

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित... बिलाईगढ़ : विकासखण्ड मुख्यालय...

More Articles Like This

error: Content is protected !!