नारायणपुर : नारायणपुर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव मे एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जहाँ नशे की हालत में वाहन चलाते हुए वाहन चालक नंदकिशोर उसेंडी ने एक 7 साल के मासूम को रौद दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पवनी ने कलयुगी बेटे ने गैती मारकर अपने ही माँ की कर दी निर्मम हत्या…
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था। वही मासूम को कुचलने के बाद वह भागने लगा, जिसे घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर बड़गांव के ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर कांकेर बेड़ा में धर दबोचा और वाहन चालक को घटना स्थल पर बेदम पिटाई की। वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।