रायगढ़ : लैलूंगा में हुए मित्तल दंपत्ति हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी स्थानीय गांव झगरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रायगढ़ पुलिस द्वारा कल प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सभी नाबालिग बताये जा रहे हैं। जो चोरी के नियत से ही घर के अंदर घुसे थे और इस दौरान जब अंजू मित्तल उठ गई तब उन्होंने बचने के लिए पति-पत्नी की हत्या कर दी।