छत्तीसगढ़ : मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग की पिटाई, दबंगों ने लड़के को बांधकर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मोबाइल चोरी के शक में 17 साल के किशोर को बुरी तरह से पीटा गया। दबंगों ने उसके हाथ बांध दिए और फिर लाठी-डंडों से पीटते रहे। इस दौरान वह मोबाइल चोरी करने की बात से इनकार करता रहा, लेकिन आरोपी उस पर कबूल करने का दबाव बनाते रहे। किशोर का कहना था कि उसे रास्ते में मोबाइल पड़ा मिला था। फिलहाल घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। घटना जयनगर थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -

बता दे कि गणेशपुर निवासी 17 साल का किशोर 23 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे सिलिफिली के उत्तम की दुकान पर बैठा हुआ था। उसी समय इलाके में रहने वाला संजय दास अपने दोस्त के साथ पहुंच गया। आते ही उसने किशोर से मोबाइल के बारे में पूछना शुरू कर दिया। फिर वह उसे अपने साथ ले गया। आरोप है कि संजय दास ने अपने खेत में ले जाने के बाद किशोर के हाथ रस्सी से बांध दिए। इसके बाद गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

छत्तीसगढ़ : खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत…

वारदात के दौरान आरोपी संजय दास के दो दोस्त भी साथ थे। आरोप है कि इसके बाद सभी ने मिलकर उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। आरोपी गालियां देते हुए बार-बार किशोर से मोबाइल चोरी करने की बात कबूल करने का दबाव बना रहे थे। धमकी दी कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इस दौरान करीब एक-डेढ़ घंटे तक खेत में ही किशोर को बंधक बनाकर रखा गया। जब किशोर ने चोरी की बात स्वीकार नहीं की तो आरोपियों ने उसे छोड़ दिया।

किशोर ने पुलिस को बताया कि वह 20 जुलाई की शाम करीब 7.30 बजे मामा के घर से लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में संजय दास के मकान के पास उसे एक मोबाइल पड़ा मिला। वह मोबाइल उठाकर घर ले गया। वहां ऑन किया तो पैटर्न लॉक लगा था। मोबाइल नहीं खुला तो अगले दिन दुकान पर ले गया और लॉक खोलने के लिए देकर लौट आया था। उसने मोबाइल की चोरी नहीं की।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : सड़क दुर्घटना में हुई थी छात्र की मौत…विद्यालय परिवार ने की परिजन को आर्थिक सहायता…

बिलाईगढ़ : सड़क दुर्घटना में हुई थी छात्र की मौत...विद्यालय परिवार ने की परिजन को आर्थिक सहायता... बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!