छत्तीसगढ़ : शराब के नशे में दो युवकों ने खा लिया जहरीला सांप करैत, उल्टी -चक्कर आने पर अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है वजह…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कोरबा : शराब के नशे में दो युवकों ने अधजले जहरीले सांप को चबा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालत सुधरी तो सांप को खाने वाले युवकों ने बताया कि हम शराब के नशे में थे, मोहल्ले में बार-बार सांप आने की वजह से गुस्से में हमने सांप को चबा लिया। कोरबा के इंदिरा नगर मोहल्ले में ये पूरी घटना रविवार रात की है। मोहल्ले वालों ने सांप को मारकर नाली के पास जलाया था, लेकिन वह आधा ही जला। उसका आगे का हिस्सा बचा हुआ था। वार्ड क्रमांक 4, देवांगन पारा से लगे मोहल्ले के राजू जांगड़े और हितेंद्र आनंद शराब के नशे में वहां पहुंचे। उनको नाली के पास सांप दिखा तो एक युवक उसे चबाने लगा। यह देख दूसरे युवक ने उससे सांप छीन लिया और खुद चबाने लगा। सांप को चबाने के बाद दोनों को उल्टियां होने लगीं और चक्कर आने लगे। उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य है, मगर डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। राजू और हितेंद्र ने डॉक्टर को बताया कि नशे में उनको सांप जिंदा लगा। राजू ने सांप को उठाया और उसका सिर चबा लिया। इसके बाद हितेंद्र ने उससे सांप छीनकर चबाना शुरू कर दिया। एक बार चबाकर सांप को फेंककर जाने लगे और दोनों की हालत बिगड़ने लगी। घर लौटते वक्त दोनों गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग इन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां दोनों ने अपनी कारस्तानी का खुलासा किया। हितेंद्र ने होश आने पर मीडिया को अस्पताल में बताया कि हमारे मोहल्ले के घरों में कई दिनों से सांप घुस रहे हैं। मैं इस बात से परेशान था। राजू और मैं शराब के नशे में थे। हमने कहा कि आज इस सांप को खा जाएंगे। हमें लगा कि ये किसी को काटे इससे पहले हम ही इसे चबा जाएंगे। गुस्से की वजह से हमें कुछ सूझा नहीं और सांप को चबा गए। मीडिया के ये पूछे जाने पर कि डर नहीं था, हितेंद्र ने जवाब दिया, सांप को खाने के बाद लगा जो होगा देख लेंगे। युवकों ने जिस सांप को चबाया वो बेलिया करैत प्रजाति का था। एक्सपर्ट्स इसे काफी जहरीला सांप मानते हैं। इसके काटने से 15 मिनट के भीतर इंसान की जान जा सकती है।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!