संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : नग्न अवस्था मे मिली युवती की अधजली लाश…क्षत-विक्षत पड़ा था शव…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

दरिमा थाना क्षेत्र मैनपाट रोड में ग्राम रकेली के कालीघाट जंगल में मंगलवार सुबह एक युवती की नग्न अवस्था मे युवती की लाश मिली। घटना के बारे में सुबह उस समय पता चला, जब मवेशी चराने जंगल गए ग्रामीणों की नजर पड़ी। सूचना पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस पहुंची। शव की स्थिति देख पुलिस भी अवाक रह गई। शव क्षत-विक्षत पड़ा था और शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। चेहरे, सीने और पैर पूरी तरह जले हुए थे। रही-सही कसर जानवरों ने पूरी कर दी थी। शव के अंगों को जानवरों ने नोंच दिया था।

- Advertisement -

पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव किसी 20 से 25 वर्ष की युवती के होने की संभावना है। युवती के कपड़े पास में ही पड़े थे, लेकिन उसे भी जलाया गया है। पुलिस ने अधजले कपड़े जब्त कर शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने युवती की हत्या कर पहचान छिपाने चेहरे और अन्य अंग को जला दिया होगा। पुलिस ने इलाके की जांच की, लेकिन वहां से कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे आरोपियों के बारे में सुराग मिल सके। मौके पर अधजले कपड़े के अलावा एक जोड़ी लेडीज चप्पल, एक मोबाइल चार्जर पड़ा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस संभावना जता रही है कि मृतका के ही दोनों सामान होंगे।

लापता महिलाओं की पुलिस कर रही तलाश :- युवती का अधजला शव मिलने से पुलिस रकेली सहित जिले के सभी थानों में दर्ज गुमशुदा और लापता महिलाओं के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने रकेली सहित आसपास के गांवों में जाकर पता कर रही है कि कोई युवती या महिला लापता तो नहीं है। पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है, ताकि मिसिंग की तलाश में आने वालों से शव दिखाकर उसकी पहचान कराई जा सके।

हत्या की आशंका पर जांच कर रहे हैं : एएसपी…एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। टीम हत्या के एंगल पर जांच कर रही है। दूसरे जिलों से लापता महिलाओं के बारे में जानकारी भी मंगवा रहे हैं। मौके से लेडीज चप्पल, स्वेटर व कुछ अधजले कपड़े मिले हैं। इससे शव की पहचान में मदद मिलेगी।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!