बलौदाबाजार : हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण महाभियान तहत चिन्हाकित गावों की सूची जारी, कल से होगा विशेष टीकाकरण…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण महा अभियान के द्वितीय चरण के तहत चिन्हाकित गावों विशेष टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके तहत विकासखंड भाटापारा अंतर्गत 25 दिसम्बर को ग्राम करहीबाजार, केशला, मेकरी, गुर्रा, तुरमा, गोगिया, आलेसुर, सेमरिया घाट, कैथी, अमलीडीह, कोदवा, गुड़ाघाट, बिजराडीह, पौसरी, बोरसी, पीएचसी बिटकुली, पीएचसी निपनिया, पीएचसी मोपका, पीएचसी मोपर एवं भाटापारा शहर अंतर्गत शक्ति वार्ड, बाबा गरीब दास धमार्थ हॉस्पिटल संत, मिनी माता भवन महासती वार्ड, हथनीपारा भाटापारा प्राथमिक स्कूल, साहू भवन लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में। 26 दिसम्बर को कसडोल अतर्गत 35 गावों में जिसमें ग्राम चरौदा क, सेल, पिसीद, सर्वा, सिनोधा, भदरा, छतवन, थरगांव, भानपुर, सोनपुर, चेचरापाली, बलौदा, मड़वा, खपराडीह, मानाकेानी, खर्री, मड़कड़ा, कटगी, बैजनाथ, पहंदा, नवागांव, चांदन,अर्जुनी म, नगेड़ा, वीरनारायणपुर, बाघमाड़ा, बार, मुरूमडीह, भिंभोरी, चरौदा, अवराई, पुटपुरा, नारायणपुर, मालीडीह, नया खर्वे भाटापारा विकासखंड अंतर्गत 27 दिसम्बर को ग्राम निपनिया, सेम्हराडीह, सिंगारपुर, करहीबाजार, केशला, लच्छनपुर, रमदैया, गुर्रा, तुरमा, गोगिया, आलेसुर, भरतपुर, धौराभाठा, बेंदरी, पेण्ड्री बोरसी, गाड़ाडीह में उसी तरह विकासखंड पलारी में 27 दिसम्बर को ही 23 गावों में शिविर का आयोजन होगा। इन गावों में ग्राम लटेरा, कुंची, बोहारडीह, हरिनभटटा, तेलासी 1 एवं 2, देवगांव, मोहगांव, जुनवानी, भवानीपुर, तमोरी, बिजराडीह, गिधपुरी, मोहान, जुनवानी, भरूवाडीह, मलपुरी, मोहतरा, रोहांसी, बिनोरी, रसौटा, खैरा, सेमराडीह शामिल है। उसी तरह 27 दिसम्बर को विकासखंड सिमगा अंतर्गत 12 गावों में जिसमें ग्राम अड़बंधा, चौरेंगा, चंदेरी, चोरहा नवागांव, चंदिया पथरा, करहुल, लावन-भाटापारा, केसदा, खिलोरा, सीतापार, डोंगरिया, उड़ेला शामिल है। 28 दिसम्बर को पलारी नगर के मंगल भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,शीतला चौक, सांवरा बस्ती रंगमंच में 28 को ही भाटापारा शहर अंतगर्त शक्ति वार्ड मे। उसी तरह विकासखंड बलौदाबाजार अंर्तगत 15 गावों में 29 दिसम्बर को आयोजित होगा। इसमें ग्राम बोइरडीह,भालुकोना, परसापाली, मुसवाडीह, चितावर, अमलकुंडा, डोंगरा, बगबुड़ा, हरदी, मेढ़, कोरदा, डमरू, कहौरोद, पनगांव शामिल है। विकासखण्ड भाटापारा अंर्तगत 29 दिसम्बर को ग्राम खैरा, खपरी आर, राजपुर, टोनाटार, नवागांव, मिरगी, खम्हरिया, सेमरिया ब, कोड़ापार, गाड़ाडीह, गुड़ाघाट, कोनी, कुकदा, धुर्राबांधा, हसदा, पीएचसी बिटकुली, पीएचसी निपनिया, पीएचसी मोपका, पीएचसी मोपर उसी तरह 29 को ही भाटापारा शहर के शक्ति वार्ड, के.के. वार्ड, महावीर वार्ड, पंचशील वार्ड में।विकासखंड भाटापारा अंतर्गत 30 दिसम्बर को ग्राम केशला,मेकरी, लच्छनपुर, टेानाटार, नवागांव, मिरगी, खम्हरिया, सेमरिया घाट, कैथी, अमलीडीह, सिंगारपुर, कोदवा, कल्मीडीह, मधुबन, परवानी, पीएचसी बिटकुली, पीएचसी निपनिया, पीएचसी मोपका, पीएचसी मोपर,उसी दिन भाटापारा शहर में शक्ति वार्ड प्राथ.शाला (सिविल हॉस्पिटल के पीछ), राम सागर वार्ड, मुंशी स्माइ्रल वार्ड, नयापारा वार्ड, दिनदयाल वार्ड, नयागंज वार्ड में। 30 दिसम्बर को ही बलौदाबाजार शहर में बलौदाबाजार वार्ड नं.1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, एवं 11 में,कसडोल शहर में 5 स्थानों में गुरू घासीदास सांस्कृतिक भवन कॉलेज रोड, नगर पंचायत कार्यालय भवन, बजरंग चौक रंगमंच कसडोल, सामुदायिक भवन बाजार पारा, कांटीपारा रंगमंच। टुण्डरा नगर में 4 स्थानों में रामायण चौक, सभाकक्ष नगर पंचायत कार्यालय, हटरी चौक, महामाया चौक शामिल है। उसी तरह 30 को ही विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत कुल 35 गावों में जिसमें पवनी, जोरा, टुण्डरी, ओड़काकन, देवसागर, झुमका, मड़कड़ी, गिरसा, बनसुरकुली, बगलोटा, कोरकोटी, सलिहा, बिलासपुर, पण्ड्रीपाली, भोथीडीह, अमलडीहा, दुमहानी, झरनीडीह, पण्ड्रीपानी, पीपरभवना, रायकोना, मौहाडीह, खम्हरिया, नगरदा, जोगीडीपा, खुरसुला, सुतीउकुली, चुरेला, धोबनीडीह, गोविन्दवन, भरतपुर, भंडोरा, देवरहा, मिरचिद, गाताडीह शामिल है। 31 दिसंबर को विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम करहीबाजार, केशला, खपरी आर, देवरानी, मल्दी, गुर्रा, तुरमा, पेण्ड्री, बोरसी, गाड़ाडीह, भोथीडीह, निपनिया, बोरसी ध, कुकदा, पीएचसी बिटकुली, पीएचसी निपनिया, पीएचसी मोपका, पीएचसी मोपर में उसी दिन ही भाटापारा शहर के ही शक्ति वार्ड प्राथ.शाला (सिविल हॉस्पिटल के पीछ), मुखर्जी वार्ड, शांति नगर, शंकर वार्ड, महासती वार्ड, भगत सिंह वार्ड भाटापारा शामिल है।इन गांवों एवं नगरों के बचे हुए व्यक्ति अथवा जिनका दूसरा डोज का समय हो गया है वह सभी टीकाकरण केंद्रों में जा कर अपना टीका लगा सकतें है।

Latest News

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी…निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है संपर्क…

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी...निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है...

More Articles Like This

error: Content is protected !!