बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने जनसपंर्क राशि का किया चेक वितरण, लोगों ने कहा विधायक हो तो ऐसा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार में ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय को बड़ी जिम्मेदारी मिली थी, जिसको लेकर श्री राय महीनों तक प्रचार प्रसार किये। जिसमें श्री राय को भरपूर समर्थन मिला। वही श्री राय के छत्तीसगढ़ सहित विधानसभा बिलाईगढ़ आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही श्री राय ने अपने कार्यकाल में मासिक बैठक के साथ साथ लोगो को जनसम्पर्क राशि का चेक भी वितरण किया। जिसे पाकर लोगों के जुबान से एक ही आवाज निकली विधायक हो तो चन्द्रदेव राय जैसा। वही चेक मिलने के बाद जब हमारी टीम ने चेक पाने वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर श्री राय मंत्री होते तो हमारे विधानसभा का नक्शा ही कुछ और होता। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र के शिर्ष नेताओ को अपील करता हू कि श्री राय को मंत्री बनाया जाए। वही चेक विरतण पश्चात अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्री राय ने गिरौदपुरी में होने वाले मेला का निरीक्षण कर बिजली पानी व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

Latest News

बिलाईगढ़ : प्राथमिक शाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित, शिक्षा में समावेशिता की दिशा में एक कदम…

बिलाईगढ़ : प्राथमिक शाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित, शिक्षा में समावेशिता की दिशा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!