शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में हुआ नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
बिलाईगढ़ : शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में दो दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन आर्मी वीर सिंह नाग एवं इंडियन आर्मी मंगल पटेल शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ : किसानों को आज किया जाएगा बकाया धान बोनस का भुगतान…
इस दौरान एसएससी जीडी, सीजी पुलीस, आर्मी भर्ती प्रक्रिया की तैयारी और प्रशिक्षण दिया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में बिलाईगढ़, धनसिर, सलिहा, परसापाली, बोड़ा, पिरदा, छुइहा, पवनी, पचरी, गोदली, सरसीवा, खुरदरहा, गेड़ापाली, देवरबोड, भंडोरा के युवा शामिल हुए।