लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में दो दिवसीय विद्यालय स्तरीय आचार्य व्यक्तित्व विकास का हुआ आयोजन…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : दो दिवसीय आचार्य व्यक्तित्व विकास वर्ग का शुभारंभ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सह व्यवस्थापक विजय मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष सुधीर भाई पटेल द्वारा मां सरस्वती प्रणवाक्षर ओम एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र में दीप मंत्र एवं प्रार्थना के पश्चात आचार्य – दीदियों को संबोधित करते हुए सुधीर भाई पटेल ने कहा कि भैया- बहिनों के शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास में आचार्यों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है । आचार्य के मेहनत के ही परिणाम स्वरूप सरस्वती शिशु मंदिर के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी हमेशा उत्कृष्ट रहे हैं । सरस्वती शिशु मंदिर केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही अग्रणी संस्थानहीं है अपितु संस्कारक्षम वातावरण में भैया बहिनों को संस्कारित करने में भी उसकी एक पृथक पहचान है । इसी क्रम में विजय मिश्रा ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमारे भैया – बहिन शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहें । शारीरिक ,नैतिक, प्राणिक , आध्यात्मिक , शारीरिक सभी दृष्टि से हमारे भैया- बहिन आगे रहें । यही आप सभी से अपेक्षा है । व्यक्तित्व विकास वर्ग में विभिन्न विषयों का प्रतिपादन आचार्यों द्वारा किया गया जिसमें शारीरिक अभ्यास अजय नेताम , गीत अभ्यास अनीता बेहरा , प्रार्थना अभ्यास मधु रघुवंशी , योग एवं प्राणायाम हेमंत यादव द्वारा करवाया गया। इसी तारतम्य में ‘ भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी एवं वैदिक गणित की महत्ता ‘ विषय पर आचार्य राजकुमार यादव ने प्रकाश डाला । ‘अखंड भारत ‘ विषय पर आचार्य नरेश कश्यप , ‘ वीर बाल दिवस एवं बाल दिवस ‘ विषय पर विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र साहू ने एवं ‘ श्री राम मंदिर संघर्ष का इतिहास , एवं 22 जनवरी पर विविध कार्यक्रम ‘ विषय पर प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी , एवं ‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा’ विषय पर आचार्य हेमंत यादव ने प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य देवानंद बिसी, रघुवर कश्यप, अरविंद नागेश , सनातन कश्यप,अभिराम बिसी , क्षितिज अवस्थी, चूड़ामणि कश्यप , मुकेश बिसी , जोगसुंदर प्रधान, आचार्या युक्ता मुखी ठाकुर भूमिका साहू , गीतांजलि पाड़े एवं मनीषा ठाकुर सम्मिलित हुईं । यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रभारी आचार्य राजकुमार यादव ने दी।