सारंगढ़ शिविर में लगभग 2500 नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का लिया लाभ…
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : सारंगढ़ के तुर्की तालाब के समीप स्थित जवाहर भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 2500 नागरिकों ने शिविर का लाभ लिया। इस अवसर पर धरती कहे पुकार थीम पर स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद प्रियंका गोस्वामी और आर बी तिवारी ने किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत उनको योजनाओं से हुए लाभ को बताया गया। इस शिविर में पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान), पीएम फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, मछली पालन, कृषि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि का स्टाल लगाए गए, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर लोगों का स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण किया गया। इस शिविर में सुभाष जालान, अतिथि शिवकुमारी चौहान, चंद्रिका सिंह ठाकुर, पार्षद मयूरेश केशरवानी, अजय गोपाल, भुवनलाल मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार, मनोज मिश्रा, दुर्गा प्रताप, अनुपमा केशरवानी, पूर्णिमा मनहर, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।