बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पुरगांव एवं सिंघीटार में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न…
बिलाईगढ़ : प्रधानमंत्री जी के जनकल्याणकारी योजना एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाइल वैन, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरगांव एवं ग्राम पंचायत सिघींटार पहुंची। कार्यक्रम के प्रारंभ ग्राम मोबाइल वैन का स्वागत एवं पूजा अर्चना की, इस अवसर पर सभी को विकसित भारत के लिए संकल्प और विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी वाहन में लगे एलईडी के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली, संकल्प रथ में लगे एलईडी प्रोजेक्शन स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की जनता के नाम दिए गए संदेश एवं आव्हान का प्रदर्शन किया। विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अपने विचारों को व्यक्त किया, संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन तथा खेतों में जैविक खाद्य के प्रयोग का संदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे लोग मंगमुद्द हो गए। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रामनारायण देवांगन , मंडल महामंत्री हेतराम साहू, राधा राकेश , पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री प्रह्लाद डड़सेना , युवा मोर्चा अध्यक्ष नंदु साहू युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक जायसवाल, पुरगाव सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना, किसान मोर्चा अध्यक्ष कुंजराम पटेल मण्डल बिलाईगढ़, कोषाध्यक्ष सत्यदेव साहू मण्डल बिलाईगढ़, किसान मोर्चा महामंत्री हीराराम साहू मण्डल बिलाईगढ़, भाजपा नेता संतोष साहू, भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र जायसवाल मण्डल बिलाईगढ़, संतोषी साहू , जितेंद्र सोनी , लछमीनारायन डड़सेना , साखी राम डड़सेना , जनपद सदस्य फिरंगी राम साहू ,उपसरपंच संतोष साहू , नोडल अधिकारी एस एस सबर , हेतराम चेलक ,मुन्ना साहू , मुकेश राकेश डी के खोते , सचिव महेश्वर दास बैष्णव , धरम लाल वर्मा, रामगोपाल वर्मा, भाजपा बुथ उपाध्यक्ष विजय कुमार महिलांगे, स्वास्थ्य विभाग, अधिकारी कर्मचारी, पटवारी, शिक्षक गण, सरपंच, सचिव, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।