बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के अथक प्रयास से क्षेत्र को मिली करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की स्वीकृति…
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव ने अपने विधानसभा बिलाईगढ़ के लिये करोड़ो रुपये के विकास कार्य स्वीकृत कराया है जिसमे पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में 132.60 लाख रुपये की लागत से सी सी रोड का निर्माण किया जायेगा। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में अधो संरचना मद से 123.90 लाख रुपये की लागत से आर सी सी नाली सामुदायिक भवन टिकरी पारा में सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, पाथवे निर्माण, गार्डन निर्माण, गौरवपथ के किनारे पेवर ब्लॉक निर्माण, समलाई मंदिर के निचे गार्डन निर्माण आदि निर्माण कार्य सामिल हैं। नगर पंचायत भटगांव में अधो संरचना मद से 189.91 लाख रुपये से विभिन्न कार्य जिसमे प्रतीक्षा बस स्टेंड मरम्मत एवम गार्डन निर्माण, शीतला चौक के पास सौंदर्रीकरण, मुक्तिधाम निर्माण किया जायेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात के घोषणा मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में अहाता निर्माण 10 लाख,सलौनीकला में चन्द्रा समाज के निर्माणअधीन भवन को पूर्ण करने का कार्य 30 लाख,कंवर समाज धनसीर के नाम पर भवन निर्माण 10 लाख, जोगीडीपा चंद्रनाहू समाज हेतु भवन सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख,पटेल समाज माहूलडीह के नाम पर भवन निर्माण 15 लाख,हायर सेकेंडरी स्कूल पुरगांव में अतिरिक्त कक्ष से निर्माण 17.2 लाख,प्राइमरी स्कूल पुरगांव में अतिरिक्त भवन निर्माण 10 लाख,पुरगाव में शौचालय सहित मंगल भवन निर्माण 10 लाख, कुर्मी समाज तुण्डरी में भवन निर्माण हेतु 10 लाख,चौहान समाज बाँस उरकुली के लिये भवन निर्माण 10 लाख,खैरवार समाज हेतु बागमल्ला में रंगमंच निर्माण 5 लाख,सांवरा समाज भटगांव के नाम पर दर्ज भूमि पर भवन निर्माण 10 लाख,अघरिया समाज बिलाईगढ़ द्वारा सामाजिक भवन दयालपुर में निर्माण हेतु 20 लाख की कार्य सम्पन्न होगी।लोक निर्माण विभाग उपसंभाग बिलाईगढ़ के द्वारा बेलटिकरी में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण 121.16लाख, नवीन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवम तहसील कार्यालय निर्माण 383.15 लाख,तुण्डरी से सोनियाडीह होते हुये अलिकुद से गिरवानी पहुँच मार्ग 218.2,ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण बलौदाबाजार बिलाईगढ़ के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत तेंदुभाठा से हरदी 335.38 एवम भटगांव से धनसिर 292.69 लाख रुपये से सड़क बनेगी।डी एम एफ मद से 49.72 लाख रुपये से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विघालय का जीर्णोद्धार कार्य बालपुर में होगा। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बिलाईगढ़ द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भंडोरा 2.01 लाख में जीर्णोद्धार,शासकीय प्राथमिक शाला जमगहन में 4.50 लाख जीर्णोद्धार,शासकीय प्राथमिक शाला सेंदुरस में 3.44 लाख में जीर्णोद्धार,शासकीय प्राथमिक शाला भिनोदी (मूंछमालदा) में 4.87 लाख जीर्णोद्धार,शासकीय प्राथमिक शाला तुण्डरी में 2.18 लाख में जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में 5.57 लाख में जीर्णोद्धार कार्य होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम धनगांव में नल जलप्रदाय योजना 140.99 लाख,ग्राम धनगांव में नल जलप्रदाय योजना हेतु 82.43 लाख, ग्राम बोडा में नल जलप्रदाय योजना हेतु 65.42 लाख, ग्राम भंडोरा में नल जलप्रदाय योजना हेतु 133.28 लाख रपये की स्वीकृति मिली है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्री मैट्रिक अ. जा.कन्या छात्रावास सरसीवा में खिड़की प्लास्टर नाली निर्माण छत कार्य एवं पुताई पेंटिंग कार्य 6 लाख,प्री मैट्रिक अ जा बालक छात्रावास गाताडीह में छत ग्रेडिंग प्लास्टर शौचालय अनुरक्षण एवं पुताई पेंटिंग कार्य 6.15 लाख, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास साल्हेओना में 50 सीटर सीपेजरोधी कार्य दरवाजा खिड़की प्लास्टर पोताई कार्य 8.62 लाख रुपये, विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्र साल्हेओना में 3.15 एमव्हीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापना कार्य 67.57 लाख रुपये में होगा।विकास कार्य स्वीकृत कराने पर बधाई देने वालो में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा पंकज चन्द्रा, बिलाईगढ़ भागवत साहू,सोनाखान युधिष्ठिर नायक,भटगांव नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सोनल शेखर भट्ट, अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर, मुंद्रिका राय,डॉ परमानंद साहू,डॉ दिलीप अनंत, विनोद रात्रे, उत्तरा साहू,अहमद खान आदि ने आभार जताया है